आर्यावर्त की इस पावन भूमि पर राज करने वाले न जाने कितने ही राजा हुए हैं, राजाधिराज, चक्रवर्ती सम्राट, बादशाह, शहंशाह, आलमगीर हुए हैं, सब चले गए। धूल में मिल गए। किन्तु भगवान श्री राम ही, भारतवर्ष के हम सभी हिन्दूओं के हृदय के चिरंजीवी राजा हैं, जिनका राज्य अटल हैं। हमारे हृदय के सिंहासन पर अन्य कोई सत्ताधीश नहीं बैठ सकता। 

जय श्री राम



#आज़ाद #Aazaad #Azad #AzadArmy #Rashtraputra 

Comments