समय का घोड़ा हम सब को लेके सरपट दौड़ता है और जब कहीं पटकता है तब तक होश आने तक हम सब बहुत कुछ खो चुके होते हैं,
जिंदगी को हमेशा जिंदादिली से जियो... हमेशा हँसते दिखो इसीलिए नहीं कि हँसने का कोई कारण है बल्कि इसलिए क्योंकि तुम्हारे आँसुओं का, इक्का दुक्का लोगों को छोड़ कर किसी को रत्तीभर भी फर्क नहीं पड़ता....
 
- आज़ाद


Comments