आप भी गांधी बन जाइये!!
शब्दों की चिंगारी से देश जलाइये!
बुद्धिजीवी हो?
आइये,
आग लगाईये,
आप भी गांधी बन जाइये!!
ओसामा की बंदूक उठाईये,
माओ सा का नारा लगाइये!
भारत के फिर टुकड़े कराइये!
आइये,
आप भी गाधी बन जाइये!!
कश्मीरी पंडितों के जख्मों पर नमक लगाईये!
पुरस्कारों के लिए,
देशविरोधियों का आलिंगन कर आइये,
आइये,
आप भी गाधी बन जाइये!!
मगर याद रहे,
इन्ही भेड़ियों से नोची जाऐगी!!
नहीं मालूम??
बँटवारे से लेकर नब्बे के दशक तक का इतिहास पढ़ आईये,
आइये,
आप भी गांधी बन जाइये!!
-आज़ाद
http://www.aazaad.in/
Comments
Post a Comment