ऐसे सेवाभावी #चिकित्सक को #साधुवाद है, #आज़ाद

ऐसे सेवाभावी #चिकित्सक को #साधुवाद है, #आज़ाद
#फोटो में दिख रहे साधारण वस्त्र धारण किए हुए एक छोटे से पेपर के टुकड़े पर कुछ लिखते हुए एक व्यक्ति नजर आ रहे हैं ये #कर्नाटक के #मडुआ जिले के #डॉक्टर शंकर गौड़ा एम. बी. बी. एस. एम. डी.
इनके पास अपना चेंबर नहीं है . यह बताते हैं कि "चेंबर बनाने में तीन लाख से चार लाख लगेंगे जो उनके पास नहीं है इनका अपना घर इनके #शहर से कुछ दूर गांव में है जहां छोटे-छोटे दो कमरे हैं, ये बताते हैं कि मेरे मरीज इतनी दूर कैसे आएंगे इसलिए मैं खुद सवेरे 8:00 बजे शहर पहुंचकर एक फास्ट फूड #रेस्टोरेंट की दीवार पर बैठकर #गरीब मरीजों को देखता हूं ।
रोजाना इनके पास लगभग 100 से ऊपर मरीज आते हैं जिनकी यह जांच करते हैं और इनको सस्ती #जेनेरिक दवाइयां लिखते हैं जिससे मरीजों के ऊपर आर्थिक बोझ ना पड़े ।
सबसे मजेदार बात इन डॉक्टर साहब की यह है कि यह मरीजों से मात्र 5 रु. फीस लेते हैं । जी हां आपने सही पढ़ा आपने केवल 5 रु. ।
आज के इस आधुनिक युग में एक MBBS MD डॉक्टर मात्र 5रु. अपनी फीस ले वाकई उनका यह कृत्य एवं सेवा भाव को नमन है ।
ऐसे ही लोगों से #भारत #विश्वगुरु बनेगा


Comments